बेवफाओ की इस दुनिया में संभल कर चलना दोस्तों…
यहां लोग मोहब्बत से भी बर्बाद कर देते हैं।
ये फासले तो हमारी तकदीर में लिखे हैं,
वरना हम तो मरना भी आपकी बाहों में चाहते हैं।
जिन्दगी है चार दिन की कुछ भी ना गिला कीजिये…
दवा, जाम, इश्क या जहर जो भी मिले मजा लीजियें।
साथ छोड़ने वालों को तो बस एक बहाना चाहिए,
वरना निभाने वाले तो मौत के दरवाजे तक साथ निभाते हैं।
एक तुम ही तो थे जिससे सब कुछ कहने को मन करता था,
वरना हम तो आसू भी पलकें बंद करके बहाते थे।
दिल को हज़ार चीखने चिल्लाने दीजिए,
जो आपका नही है उसे जाने दीजिए।
मजबूरी के साथ कभी मुझे प्यार मत करना, एहसान करके मुझे कभी खुशिया दान मत करना, दिल करे तो सच्चा प्यार करना वरना… झूठी अफवाओं से मुझे बदनाम न...